झाड़ियों में लथपथ मिला बालक का शव, इलाज के लिये ले जाते समय मौत, हत्या की आशंका

मनोज तिवारी (मान्यता प्राप्त पत्रकार, हरदोई)

हरदोई। पाली कस्बे में बस अड्डे के पास झाड़ियों में 3 वर्षीय मासूम खून से लथपथ पड़ा मिला। जिसको परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों सहित पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। चंद देर में ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

बताया गया कि पाली कस्बे के मोहल्ला सराय सैफ निवासी हरिओम पांडेय का 3 वर्षीय पुत्र आरव शुक्रवार सुबह से लापता था। परिजन मासूम बच्चे की खोजबीन कर रहे थे, तभी दोपहर में मासूम आरव खून से लथपथ अवस्था में पाली कस्बे के निकट पंत इंटरमीडिएट कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में स्थित झाड़ियों के बीच पड़ा मिला। जानकारी होने पर चंद देर में ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में आरव को शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों सहित पाली कस्बे में हड़कंप मच गया। कस्बे के बीचो-बीच दिनदहाड़े हुई मासूम के साथ घटना से पूरे कस्बे में आक्रोश है। 3 वर्षीय मासूम के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। फिलहाल पाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पाली कस्बे में एक 3वर्षीय मासूम झाड़ियों में पड़ा मिला। जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। जिसको परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस गहनता से सभी बिंदुओं की जांच में जुटी है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी।