पाली थानाध्यक्ष ने गरीबों को बांटे कंबल

पाली (हरदोई)- लगातार हो रही ठंड से बाचाने के लिए पाली थानाध्यक्ष ने मंगलवार को गरीबों को कंबल वितरित किये । एसओ और एसआई ने कस्बे और गांवों के गरीबों को कंबल बांटे । कंबल पाने वाले गरीबों ने पुलिस को दिल से दुआ दी। साथ ही थानाध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी ने अन्य लोगों से भी गरीबों की मदद का आह्वान किया।

पाली थाने में मंगलवार को थानाध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी और उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंंह ने कस्बे के अलावा आस-पास के गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किये । इसमें एस ओ श्री त्रिपाठी ने धनाढ्यों से निर्धनों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद के लिए समाज के लोगों को आगे आने की जरूरत है। ताकि वे अपने को उपेक्षित महसूस न करें। उन्होंने गरीबों को पुलिस की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है । आगे कहा गरीबों की सेवा से बढकर और कोई पुनीत कार्य नहीं है । हर संपन्न व्यक्ति को समाज के कमजोर तबके की मदद के लिए आगे आना चाहिए । गरीबों की सेवा सच्ची ईश्वर भक्ति के समान है । जिस दौरान उपनिरीक्षक मुकुल दुबे, कांस्टेबल सुनील कुमार, प्रियंका, टीना आदि उपस्थित रहे ।