सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

अन्नदाता सहायता मंच ने योगी को लिखा धन्यवाद पत्र

अंतर्ध्वनि एन इनर वॉइस ब्यूरो-
____________________________________________
अन्नदाता सहायता मंच ने किसानों के फसली ऋण की माफ़ी पर हर्ष जताया है। मंच संयोजक प्रीतेश दीक्षित आज टीम के साथ भाजपा जिला दफ़्तर पहुंचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित धन्यवाद ज्ञापन पार्टी जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण शास्त्री को सौंपने के साथ उनका लड्डू से मुंह भी मीठा कराया। दीक्षित ने कहा कि भाजपा सरकार में कृषि क्षेत्र दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति करेगा, योगी के निर्णय से ज़ाहिर है।

मंच ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा है कि 2015 से अब तक कुदरत की मार से फसलें बर्बाद होती रहीं और जनपद में कई किसानों ने आत्महत्या कर ली, तो कई की अवसाद में जान चली गई। इसे देखते हुए अन्नदाता सहायता मंच का गठन हुआ। आत्महत्या करने वाले 22 अन्नदाताओं के परिवारों को नक़द ₹11,000, नई फसल के लिए बीज-खाद और लड़कियों को साईकिल प्रदान की गई थी। इसके बाद भी मंच अन्नदाताओं की वस्त्र आदि से सहायता करता रहा। उनकी समस्याओं के निस्तारण को धरना-प्रदर्शन किए। मंच ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में दो वर्ष से प्राकृतिक आपदा से टूट चुके 86 लाख लघु-सीमांत किसानों का ₹01 लाख तक का कुल ₹30729 करोड़ का कर्ज और 07 लाख किसानों का ₹5630 करोड़ का एनपीए ऋण माफ़ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को अन्नदाता सहायता मंच धन्यवाद देता है। मंच ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा पहली बार किसानों का 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं ₹1625 प्रति क्विंटल और ₹10 प्रति कुन्तल ढुलाई पर खरीदने का निर्णय भी साहसिक और अन्नदाताओं को बड़ी राहत देने वाला है। मंच ने उम्मीद जताई है कि योगी सरकार की कृषि नीति से टूट चुका किसान अपने पैरों पर खड़ा हो सकेगा। धन्यवाद ज्ञापन देने वालों में मंच से जुड़े रमन भसीन, क्षितिज पाठक, सत्यम तिवारी, अमिताभ शुक्ला, उदित पाठक और विशेश्वर अग्निहोत्री मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा जिला महामन्त्री रामचन्द्र सिंह राजपूत, कर्मवीर सिंह, कार्यालय मन्त्री गौरव भदौरिया, पूर्व जिला मन्त्री सौरभ कुमार मिश्रा, एससी/एसटी कमीशन के पूर्व सदस्य पीके वर्मा, राजन सिंह, गोपाल त्रिपाठी शाहाबाद, सौरभ सिंह गौर आदि उपस्थित रहे।