गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंची बांग्लादेशी सैनिकों की टुकड़ी

  • टुकड़ी में मिलिट्री बैंड के सदस्यों के साथ बांग्लादेश की सेना के 122 सैनिक शामिल
  • तीसरी बार राजपथ पर दिखाई देगी मित्र देश की सैन्य टुकड़ी

13 जनवरी, नई दिल्ली। भारत सरकार के आमंत्रण पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने के लिए बांग्लादेशी सैनिकों की एक टुकड़ी दिल्ली पहुंच गई है। इस टुकड़ी को भारतीय वायुसेना के एक सी17 ग्लोबमास्टर एयरक्रामफ्ट से राजधानी दिल्ली लाया गया है, जिसमें बांग्लादेश के 122 सैनिक शामिल हैं। टुकडी में बांग्लादेश की तीनों सेनाओं यानी बांग्लादेशी थल सेना, वायुसेना और नौसेना के सैनिकों मिलिट्री बैंड के सदस्य भी मौजूद हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत ये सैनिक 19 जनवरी तक क्वारंटीन रहेंगे उसके बाद राजपथ पर होने वाली परेड की रिहर्सल में शामिल होंगे। परेड में शामिल होने के लिए सैन्य टुकड़ी अपनी सेरेमोनियल-राइफल बांग्लादेश से ही लेकर आई है। बांग्लादेश सशस्त्र सेनाओं की टुकड़ी 30 जनवरी तकर भारत में रहेगी। इस दौरान परेड में हिस्सा लेने के अलावा आगरा और अजमेर का दौरा भी करेगी।

बता दें कि इस साल बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जंयती है। जिसके अवसर पर भारत ने बांग्लादेश की सेना को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। ऐसा तीसरी बार होगा, जब मित्र-देश की सैन्य टुकड़ी राजपथ पर दिखाई देगी। इससे पहले 2016 में फ्रांस और 2017 में यूएई के सैनिक गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा ले चुके हैं।