उच्‍चतम न्‍यायालय विवाद के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सात सदस्‍यों वाले एक प्रतिनिधि मण्‍डल का गठन किया

उच्‍चतम न्‍यायालय के चार वरिष्‍ठतम न्‍यायाधीशों के मुद्दे सुलझाने के लिए भारतीय विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) ने सात सदस्‍यों वाले एक प्रतिनिधि मण्‍डल का गठन किया है । ज्ञात हो कि कल संवाददाता सम्‍मेलन में न्‍यायालय के चार वरिष्‍ठतम न्‍यायाधीशों ने कुछ मुद्दे उठाये थे । कल संबंधित न्‍यायाधीशों से यह प्रतिनिधि मण्‍डल मुलाकात करेगा ।

प्रतिनिधि मण्‍डल उच्‍चतम न्‍यायालय के इन न्‍यायाधीशों से अपने विवाद जल्‍द से जल्‍दी सुलझाने का अनुरोध करेगा । इस बारे में परि‍षद के अध्‍यक्ष मनन मिश्र ने बताया । श्री मिश्र ने कहा कि ऐसे मामले सार्वजनिक रूप से नहीं उठाये जाने चाहिए थे । राजनीतिक दलों से उन्‍होंने इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करने की भी अपील की । न्‍यायपालिका के अंदरूनी मामलों पर श्री मिश्र ने हस्‍तक्षेप नहीं करने के सरकार के रूख की सराहना की ।