हरदोई से बड़ी खबर : सण्डीला से भाजपा विधायक राजिया कोतवाली पुलिस के ख़िलाफ़ बैठे धरने पर

बस्ती से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी भी कल पुलिस के ख़िलाफ़ बैठे थे धरने पर, निकाय चुनाव से पहले भाजपा के एमपी-एमएलए के इस तरह के कदम से बढ़ेंगी पार्टी की मुश्किलें

राज चौहान (हरदोई)- 


आज शाम सण्डीला के भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल ‘राजिया’ कोतवाल शैलेन्द्र कुमार सिंह की कार्यशैली से आहत हो अन्न जल त्याग कोतवाली में धरना दे कर बैठ गये। राजिया कोतवाल पर धन उगाही और तानाशाही का आरोप लगाते हुए उनके तबादले की मांग कर रहे हैं।

ज़िले के सभी भाजपा विधायकों की टीस है कि प्रशासन और पुलिस के अफ़सर उनकी नहीं सुनते और मनमानी करते हैं। पूर्व में कुछ विधायक डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी विपिन कुमार मिश्रा की मुख्यमंत्री से शिकायत भी कर चुके हैं। हालांकि, कोई नतीजा नहीं मिला था। पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश महामन्त्री (संगठन) सुनील बंसल हरदोई आए थे, तब भी 02 विधायकों ने डीएम की शिकायत की थी और बंसल ने विधायकों को डपट दिया था। इसके तुरंत बाद बंसल डीएम आवास पर उनकी चाय पीने पहुंच गए थे।

बाकी विधायक भले घूंट पी कर रह गए, लेकिन राजिया की टीस आज कलेजे से निकल ज़मीन पर आ गई और नतीजा ये तस्वीर है। जब निकाय चुनाव सिर पर हैं और लोकसभा चुनाव की घण्टी भी उसके बाद बज जाएगी, तब भाजपा के जनप्रतिनिधियों के इस तरह के कदम निश्चित ही पार्टी की जान सांसत में डालेंगे। समाचार लिखे जाने तक राजिया धरने पर डटे थे। मामले के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमसे…