भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राँची में किया “स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान का शुभारम्भ

एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जोरदार स्वागत किया गया । एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे रांची के बिरसा चौक पहुँचे । झारखंड के अपने तीन दिवसीय प्रवास पर राँची पहुँचे भाजपा नेता ने प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं को अपार स्नेह के लिए हृदय से आभार ज्ञापित किया । इसके बाद स्वच्छता से सेवा तक कार्यक्रम में भाग लिया । बिरसा चौक पहुँचकर अमित शाह ने स्वाधीनता संग्राम में मातृभूमि की रक्षा करते हुए बलिदान हुए महान क्रान्तिकारी बिरसा मुण्डा को श्रद्धांजलि अर्पित की । मालूम हो कि झारखण्ड के आदिवासी अंग्रेजों से लोहा लेते हुए प्राणोत्सर्ग करने वाले शौर्य और पराक्रम के परिचायक बिरसा मुंडा को “भगवान बिरसा मुंडा जी” कहते हैं और उनकी पूजा करते हैं ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद अमित शाह ने झारखंड भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्रियों व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सामूहिक बैठक कर चर्चा की । राँची के प्रदेश कार्यालय पहुँचकर भाजपा अध्यक्ष ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राँची में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान का शुभारम्भ किया । श्री शाह ने वहां उपस्थित लोगों के साथ स्वच्छता की शपथ लेते हुए देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया । इसके बाद राँची में आयोजित “प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन” में अमित शाह ने उपस्थित बुद्धिजीवियों को संबोधित किया और राँची में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्पूर्ण वांग्मय का लोकार्पण भी किया ।