
कछौना– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वंचित पात्र व्यक्तियों के चयन हेतु विशेष अभियान चलाकर शिविर लगाए जा रहे हैं। यह अभियान 10 जून तक चलेगा। जिससे कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाए।
इस समय आधार कार्ड प्रमाणीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत कृषि अधिकारी गांव गांव पहुंचकर किसानों की शिकायत का निस्तारण कर रहे है। कृषि रक्षा प्रभारी संतोष कुमार ने बताया वुधवार को ग्राम सभा कुकुही में शिविर लगाया गया है। इस शिविर में ग्राम प्रधान श्रीमती आरती, प्रधान प्रतिनिधि निर्भय राजवंशी, टीएसी सुधीर कुमार, राजस्व कर्मी आदि मौजूद रहे। इस शिविर में किसानों की समस्या का निराकरण किया गया। ज्यादातर शिकायतें किसानों की केवाईसी नहीं है, काफी किसानों के भूलेख का आकलन नहीं है।