केंद्र सरकार ने कासगंज हिंसा की रिपोर्ट मांगी उत्तर प्रदेश सरकार से

कासगंज हिंसा के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार से केंद्र ने राज्य में रिपोर्ट मांगी है । राज्य सरकार से गृह मंत्रालय ने कासगंज साम्प्रदायिक दंगे और हिंसा में शामिल लोगों को दण्डित करने के लिए की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है । यह भी जानना चाहा है कि कासगंज और उसके आसपास के इलाकों में शांति बहाली के लिए राज्य की सरकार ने क्या कदम उठाए हैं । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है । उन्‍होंने कहा है कि अराजकता में लिप्त लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा । आज लखनऊ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उत्‍तर प्रदेश में भ्रष्‍टाचार और किसी भी प्रकार की अराजकता के लिए कोई जगह नहीं होगी । भ्रष्‍टाचारी और अराजकता फैलाने वाले तत्‍वों के साथ सरकार बहुत सख्‍ती के साथ निपटने का कार्य करेगी । योगी आदित्यनाथ का यह बयान कासगंज में कुछ दिनों से जारी हिंसा के बाद आया है । कासगंज में पिछले शुक्रवार को हिंसा शुरू हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दो अन्य घायल हो गए । हिंसक घटनाओं के सिलसिले में एक सौ 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है । सुरक्षाबल स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं ।