
संयुक्त ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में कल साण्डी के कमलेश्वर नाथ महादेव मन्दिर शतचंडी मन्दिर में बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार होगा। इसे लेकर तैयारी आज से शुरू हुईं। महासभा अध्यक्ष लालन शर्मा, कमलेश पाठक, सुखसागर मिश्रा ‘मधुर’ सहित 11 जनेऊ-धारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य खम्भ स्थापना की। तो, महिलाओं ने इस मौके कर देवी और मंगल गीत गाए।