बाधित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ताओं में भारी रोष

कराहीपुरवा विद्युत उपकेंद्र के कई गांवों के सैकड़ों विद्युत उपभोक्ता इन दिनों बाधित विद्युत आपूर्ति से परेशान हैं । अभी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नही की जा सकी है । जिसके चलते विद्युत उपभोक्ताओं में भारी रोष पनप रहा है । जबकि विभाग के जिम्मेदार लोग जानकर भी अनजान बनें हुए है ।

पिछली सत्ताईस सिंतबर को उपकेंद्र की मसीत, बम्हनाखेडा फीडर मशीनें फूंकी गई थी  जिसके चलते उपकेंद्र के करीब एक सैकडा गांवों की विद्युत आपूर्ति कई दिनों तक ठप रही थी । हालांकि दो अक्टूबर को फीडर सही के लिए इंजीनियर भी आए लेकिन वो भी जुगाड़ू काम कर चलते बने । उपकेंद्र की मशीनों व लाईन में फाल्ट होने के कारण आए दिन क्षेत्र की लाईनों के तार और फ्यूज टूट जातें है । जिससे उपकेंद्र के कई गाँवों की विद्युत आपूर्ति ठप होती जाती है । ऐसे में उपकेंद्र के कर्मचारी भी लाईन टूटने और फाल्ट होने पर एक दो बार तो फाल्ट ठीक करने जाते है लेकिन उसके बाद लाईन में फाल्ट होने के बाद भी उसे ठीक करने ही नहीं जाते और क्षेत्र की आपूर्ति कई कई घंटो या दिन – रात बंद पडी रहती है । उपभोक्ताओं को आपूर्ति निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से नहीं मिल पाती । करीब दस पंद्रह दिनों से हो क्षेत्र में बाधित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ताओं में भारी रोषहै ।