क्राइम ब्रांच व पाली थाना पुलिस ने बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया

जिले की क्राइम ब्रांच व पाली थाना पुलिस ने बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चार देशी पिस्टल व मैग्जीन दो देशी कट्टे चार कारतूस दो खोखे के अलावा दो बाइक बरामद की है। इनके दो साथी फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
        एसपी विपिन कुमार मिश्र नेे बताया कि कुछ दिनों से उन्हें जानकारी मिल रही थी कि अवैध असलहे की तस्करी कर बिक्री की जा रही है।जिसको लेकर एएसपी पश्चिमी निधि सोनकर व सीओ शाहाबाद के नेतृत्व में  टीम लगाई गई थी। मामले का जिम्मा क्राइम ब्रांच व पाली पुलिस को दिया गया था। स्वाट क्राइमब्रांच व पुलिस टीम खुलासे के लिए लगी थी और इसी बीच मुखबिर से सूचना मिल गयी कि रूपापुर से शाहजहांपुर से भरखनी जाने वाले मार्ग पर नहर पुलिया के पास चार लोग संदिग्ध मौजूद है। जानकारी पर सभी टीमें मौके पर पहुंची तो चार लोग दिखे जिन्होंने पुलिस को देखकर फायर कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से दो लोगों को पकड़ लिया जबकि दो भाग निकले।
        तलाशी के दौरान इनके पास से पुलिस को चार देशी पिस्टल,उनकी मैगजीन के साथ दो देशी कट्टे और चार कारतूस व दो खोखे मिले।पकड़े गये लोगों की पहचान फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के खंडौली के अमरसिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह जो कि असलहा तस्करों के सरगना है  व मनोहर गुप्ता पुत्र फौजदार निवासी मोहल्ला साहूकारा थाना अल्लागंज शाहजहांपुर के रूप में हुई। इनके पास से बरामद दो बाइकों के कागज भी नही मिले जिससे बाइकें चोरी होने की आशंका जताई गई है। एसपी ने बताया मनोहर शाहजहांपुर में एक जानलेवा हमले के मामले में वांछित है इनके फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।