खेत की रखवाली कर रहे किसान को बदमाशों ने किया मरणासन्न

पिपरी के फुलवारी बगिया की घटना, पुलिस ने नहीं दर्ज किया रिपोर्ट

मंझनपुर, कौशाम्बी : पिपरी के फुलवारी बगिया में मटर के खेत की रखवाली कर रहे किसान को बदमाशों ने पिटाई कर मरणासन्न कर दिया। गंभीर रूप से घायल किसान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर पर पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज किया है।

फुलवारी बगिया निवासी बबलू सिंह अर्कवंशी पुत्र स्वर्गी बनवारी सिंह अर्कवंशी खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसका निजी नलकूप गांव के बाहर है। नलकूप के पास स्थित खेत मे उसने मटर की फसल लगा रखी है। प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात को वह फसल की रखवाली करने के लिए नलकूप पर गया था। रात में आधा दर्जन बदमाशों ने उसे घेर लिया। जब तक बबलू सिंह अर्कवंशी कुछ समझ पाता कि बदमाशों ने उसकी पिटाई करते हुए मरणासन्न करते हुए धमकी देकर चले गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने सूचना परिजनों को दिया। रात में ही नलकूप पहुंचे परिजनों ने बबलू सिंह अर्कवंशी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित परिवार ने घटना की तहरीर देने गए भाई को पुलिस का रवैया देखकर हैरान हो गया पुलिस का जवाब पुलिसकर्मी ने कहा कि हम अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कैसे एफ आई आर लिख दे वही पीड़ित परिवार 3 दिन से पुलिस के चक्कर काट रहा है अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है।

मंझनपुर से विजय करन जी की रिपोर्ट