जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज पिहानी ब्लाक के ग्राम अरूआ, शाहाबाद ब्लाक के ग्राम पन्योरा में चैपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। गांव अरूआ में जिलाधिकारी ने वरासत, हैण्ड पम्प, आवास, शौचालय, नाली खड़जा आदि के बारे में जानकारी ली । उन्होने कहा कि जिन गांव के परिजनों की मृत्यु हो गयी है वह अपनी वरासत लेखपाल के माध्यम से करायें।
उन्होंने गांव वासियों से गांव की समस्याओं के बारे में पूछा तो गांव वालों ने बताया कि गांव में बच्चों के खेलने हेतु खेल का मैदान नही है इस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देश दिये खेल मैदान के लिए गांव में जमीन चिहिन्त कर प्रधान के माध्यम से खेल मैदान का निर्माण कराये जिसकी देखभाल गांव वालों द्वारा की जायेगी। गांव वालों ने बताया कि गांव में पशु टीकाकरण आज किया जा रहा है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारीे ग्राम पन्योरा की चैपाल में भी गांव वालों की समस्याओं से अवगत हुए तथा खराब हैण्ड पम्पों के सम्बन्ध में जल निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि साधारण मरम्मत के हैण्ड पंप एक दिन ठीक कराये तथा रिबोर तीन दिन में कराये जाये ताकि लोगों को गर्मी में पेयजल की दिक्कत न हों। उन्होने गांव वालों से कहा कि अगर किसी के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया हो तो उसकी जानकारी लेखपाल एवं खण्ड विकास अधिकारी को दें। दोनो चैपाल में उप जिलाधिकारी शाहाबाद दिग्यविजय सिंह,तहसीलदार महेन्द्र कुमार, नायाब तहसीलदार सहित अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी तथा प्रधान आदि मौजूद रहे।