भैरावां पंचायत भवन में खुली बैठक का सदस्यों व आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बहिष्कार

प्रधान की शह पर हल्का लेखपाल पर आए दिन पंचायत भवन में दारू पार्टी कर गरीबों को योजना का लाभ देने के लिए अवैध धनउगाही करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

कौशाम्बी। यूपी के कौशांबी जनपद के ब्लॉक कड़ा के अंतर्गत ग्रामसभा भैरावा के पंचायत भवन में आगामी प्रधानी चुनाव की तैयारी होते ही वर्तमान प्रधान ने भूमिहीनों को पट्टा आवंटन के लिए एक जून को ग्रामीणों व सदस्यों की खुली बैठक बुलाई। बैठक में ग्यारह सदस्यों में से मात्र दो ही सदस्य आए। प्रधान व लेखपाल सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे। बैठक का बहिष्कार होते ही झल्लाए लेखपाल ने (नशे में धुत) बेखौफ मीडिया के सामने एक सदस्य को गाली-गलौच कर डाली।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान व लेखपाल आए दिन पंचायत भवन में दारू पार्टी कर पात्रों को योजनाओं का लाभ देने के लिए दबंगई से अवैध धनउगाही करते हैं। पात्रों से रुपए नहीं मिलने पर अपात्र चहेतों को योजनाओं का लाभ दे दिए गए हैं।

लोग ने बताया कि कई बार इनके द्वारा किए गए विकास कार्यों में शासन द्वारा स्वीकृत सरकारी धन का दुरुपयोग व भ्रष्टाचार की शिकायत जिला प्रशासन व माननीय मुख्यमंत्री से की गई लेकिन आजतक कोई भी सक्षम अधिकारी भैरावा गांव में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए नहीं आए। जिससे भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं।