गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निराकरण न करने पर अधिकारी होगें दण्डितः-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सवायजपुर में संपन्न हुआ जिसमें 136 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिन्हें संबन्धित अधिकारियों को प्राप्त कराते हुये गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सभी जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उन्हे जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त कराये गये है। उनका समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। निस्तारण की क्रास चेकिंग भी करायी जायेगी। क्रास चेकिंग में यदि निस्तारण फर्जी पाया गया तो संबन्धित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

सवायजपुर तहसील सभागार में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस मे आज विभिन्न विभागों से संबन्धित कुल 136 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। शिकायती प्रार्थना पत्र में रामदास पुत्र गयाप्रसाद जमालपुर भरखनी ने बताया कि नलकूप कनेक्शन हेतु उनके द्वारा विद्युत विभाग को आवेदन किया गया। तद्क्रम में 25 अगस्त को विद्युत विभाग द्वारा स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई परन्तु जे0ई0 द्वारा अभी तक कनेक्शन नही दिया गया है। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट की तथा दो दिन के अन्दर कनेक्शन कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मदनापुर ग्राम की कई महिलाओं ने बताया कि कोटेदार द्वारा राशन का वितरण ठीक ढंग से नही किया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर दो दिन मे आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। क्षमा देवी पत्नी स्व0 विनीत कुमार निवासी विरहाना पाली ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पति का देहान्त हो गया है। शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु उनके द्वारा आय प्रमाण पत्र बनवाया गया जिसमें लेखपाल द्वारा अधिक आय को दर्शाया गया है। जबकि उनकी आय दर्शाये गये आंकड़ो के अनुसार नही है। बिना जांच के गलत आय प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल श्रवण कुमार बघेल क्षेत्र पाली के विरूद्ध आरोप पत्र जारी कर विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार पवन कुुमार ने फार्मासिस्ट काशीराम वर्मा के नया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे नियमित न आने एवं आकर सोने की शिकायत की। राधेश्याम पाण्डेय उबरियाकला ने कृष्णप्रताप जो कि शातिर किस्म का अपराधी है के द्वारा फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने की शिकायत की। मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी श्र्रद्धा तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


———————थानेवार पीस कमेटी की बैठक संपन्न करायें उप जिलाधिकारी——————–


जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी पर्व दुर्गा पूजा व दशहरा को दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से थानावार पीस कमेटी की बैठक संपन्न करायें तथा किसी भी प्रकार का कोई स्थानीय प्रकरण संज्ञान मंे आये तो उसका तत्काल निराकरण कराना सुनिश्चित करे। गंभीर प्रकरणों को उनके संज्ञान मे भी लाये।


——————–जिलाधिकारी ने किया तहसील सवायजपुर का निरीक्षण———————


जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने तहसील सवायजपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गत निरीक्षण 04 जुलाई को किये गये निरीक्षण की अनुपालन आख्या न उपलब्ध कराये जाने पर उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार सवायजपुर के प्रति अप्रसन्नता प्रकट की तथा अनुपालन आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्राम समाज भूमि के बेदखली वादों की स्थिति अच्छी नही पाई गई। उन्होने तहसीलदार को राजस्व परिषद के जारी आदेश 08.05.2017 का अनुपालन करते हुये ग्राम समाज की भूमि खाली कराये जाने व संबन्धित से हर्जाना वसूली के निर्देश दिये। तहसील दिवस में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुये प्रार्थना पत्र पंजीकरण हेतु एक अतिरिक्त काउण्टर खोले जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे