जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की श्रीनगर सीट और नौ राज्यों की दस विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज मतदान हुआ । श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आज हुए मतदान के दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों की झडपों में कम से कम आठ लोग मारे गये हैं ।श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए आज हुए उप चुनाव में 42 प्रतिशत विस्थापित मतदाताओं ने भी वोट डाले । श्रीनगर से विस्थापित हुए दो हजार दो सौ बावन मतदाताओं के लिए जम्मू और उधमपुर में 20 मतदान केन्द्र बनाये गये थे।