बिजली विभाग की गुण्डई से परेशान उपभोक्ताओं ने व्यापार मण्डल से मदद की लगायी गुहार

संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय कई व्यापारियों पीड़ित उपभोक्ता पहुंचे और बताया कि बिजली विभाग के जेई, एसडीओ मनबढ़ हो चुके हैं । बिना किसी नियम-कानून व सिस्टम के पावर हाउस पर रीडिंग व बिल एसडीओ की इच्छा के अनुसार घटता बढ़ता है । यदि उपभोक्ता कुछ कहना चाहता है तो दबंगई पर उतारू हो जाते हैं ।

कर्मचारी व अधिकारी व्यापारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाते समय किसी भी उपभोक्ता के सामने उनके पुराने मीटर की जानकारी नहीं दी जाती है । जिससे उपभोक्ता के पास न तो मीटर रह जाता है और न तो रिकॉर्ड । अचानक स्मार्ट मीटर लगाया जाता है । अक्सर घर का मुखिया नही होता है, तभी पहुंचते हैं । कुछ पीड़ितों ने यह भी बताया कि किसी की मीटर रीडिंग कम की जाती है तो अन्य उपभोक्ताओं में वही रीडिंग एडजस्ट कर दी जाती है । खेल चलता रहता है, जुगाड़ वाले मस्त रहते हैं और बिना जुगाड़ वाले परेशान होते हैं । यह सब पीड़ित उपभोक्ता केशव नगर से अजीत पांडे, जानकीपुरम से नीरजा श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, आशियाना से ओ पी तिवारी, बीकेटी से राजकुमार गुप्ता, कपूरथला से बरनवाल जी, फैजाबाद रोड से एस के सरीन, जानकीपुरम छूयापुरवा संतोष गिरी, कल्याणपुर से डॉ एस के गुप्ता इत्यादि उपभोक्ता विभाग की गुंडई से परेशान हैं । इन सभी लोगों की बातों को सुनकर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे जी ने कहा कि बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को जवाबदेह बनना ही होगा । इनको अपनी हर गलती का जवाब देना पड़ेगा ।