विद्युत समाधान सप्ताह शिविर में पहुंच कर बिजली समस्याओं से परेशान उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ

कछौना, हरदोई। ऊर्जा मंत्रालय ने उपभोक्ताओं की बिजली समस्या दूर करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को विद्युत समाधान सप्ताह शुरू करने का निर्देश दिया। शासन का निर्देश मिलते ही विभाग ने 12 सितंबर से विद्युत समाधान सप्ताह शुरू कर दिया है, जो 12 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक प्रभावी रहेगा।

इसी के चलते 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कछौना कार्यालय पर आयोजित समाधान सप्ताह शिविर का शुभारंभ किया गया, जो सुबह आठ से लेकर रात आठ बजे तक खुला रहेगा। उपभोक्ता बिलिंग, लोड बढ़ाना, नए कनेक्शन, मीटर लगवाना, विधा परिवर्तन, खराब ट्रांसफार्मर, जर्जर पोल व लाईन आदि समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। समाधान सप्ताह शिविर में हर प्रकार की बिजली समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

इसी दौरान विद्युत उपकेंद्र कछौना में सप्ताह समाधान शिविर का आयोजन सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से किया गया, जो सांय काल 8:00 बजे तक चलता रहेगा। इस दौरान समाचार लिखे जाने तक समाधान सप्ताह के प्रथम दिन 5 उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर फीड किये गए। 5 लोगों को झटपट संयोजन के तहत विद्युत कनेक्शन दिए गए। वहीं 7 लोगों के बिल संशोधन किए गए। 48 उपभोक्ताओं द्वारा 90960 रुपये बकाया जमा किया गया। 4 उपभोक्ताओं ने यूडीसी रसीद (अंडर डिसकनेक्शन/अस्थाई विच्छेदन रसीद) कटाई।

यह शिविर 19 सितंबर तक प्रत्येक दिन सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलता रहेगा। इस दौरान अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया बिजली समस्याओं के त्वरित निस्तारण पाने हेतु उपभोक्ता ज्यादा से ज्यादा विद्युत उप केंद्र कछौना पहुंच कर सप्ताह समाधान शिविर का लाभ उठाकर स्वयं का व बिजली विभाग का सहयोग करें।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता