एक माह पूर्व तेरवा के सर्राफा व्यवसायी दम्पत्ति से हुई लूट का पर्दाफाश

पुलिस से मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के लगी गोली

कासिमपुर, हरदोई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक माह पूर्व तेरवा, गौसगंज में स्कूटी सवार सर्राफा व्यवसाय दंपत्ति से अज्ञात बदमाशों ने तमंचा लगाकर ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। सर्राफा व्यवसाय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस सक्रिय हो गई थी।         

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात में मुखबिर द्वारा थाना अध्यक्ष कासिम पुर को सूचना दी गई कि एक माह पूर्व सर्राफा व्यवसाई दंपत्ति से हुयी चोरी के जेवरात कहीं बेचने के लिये चार पहिया वाहन से बदमाश आ रहे है। जिनके पास नाजायज असलहे भी है, यदि घेराबन्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। 

मुखबिर की सूचना पर कासिमपुर पुलिस द्वारा घेराबन्दी की गयी तथा बेहटामुजावर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाने लगी। इसी दौरान बेहटामुजावर की तरफ से एक चार पहिया वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा टार्च की रोशनी तथा आवाज देकर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तभी चार पहिया वाहन चालक ने अपनी गाडी गौरीसैय्यदतालिब जाने गाली मार्ग पर मोड़ दिया। पुलिस बल द्वारा पीछा करने पर उक्त गाड़ी मार्ग के किनारे गड़े लोहे के एंगल से टकरा गयी और उसमें से चार बदमाश निकल कर भागने लगे। कासिमपुर पुलिस द्वारा चेतावनी देने पर चार बदमाशों में से दो व्यक्तियों ने अपने पास लिये अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से दो फायर कर दिए। आत्मरक्षा में प्रभारी निरीक्षक कासिमपुर व उपनिरीक्षक संजय सिंह ने एक-एक फायर किया। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में हिकमतअमली से चारो बदमाशो को घटनास्थल पर पकड़ लिया गया। 

पूछताछ पर चारो बदमाशों ने अपना नाम पवन कुमार गौतम पुत्र मनीराम नि० दण्डबल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ/हालपता- म.न. 495 ए दुर्गा बिहार ताड़ बगिया जाजमऊ थाना जाजमऊ जनपद कानपुर नगर बताया। जिसकी तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर व नाल में फंसा खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम सतेन्द्र सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी टिकारगाँव थाना हरपालपुर हरदोई बताया जिसकी तलाशी में एक तमंचा 315 बोर व नाल में फंसा खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोबाइल फोन आईएआईआर कम्पनी का बरामद हुआ। दोनो तमंचों से ताजे फायर के बारूद की स्माइल आ रही थी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में पवन कुमार गौतम व सतेन्द्र सिंह के पैर में गोली लगने के कारण पुलिस बल के साथ उपचार हेतु जिला अस्पताल हरदोई भेजा दिया। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम बण्टी उर्फ राजू पुत्र बदलू नि० गंजमुरादाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव तथा चौथे व्यक्ति ने अपना नाम नाम विवेक उर्फ राहुल पुत्र सदाशिव निवासी अलमापुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी बताया। 

पूछताछ मे उक्त लोगो ने बताया अलग अलग थानों में दर्जनों चोरियां कर चुके हैं। वह लोग आर्थिक लाभ के लिए डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। बदमाशों को उनके अपराध एवं जुर्म के लिए संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। इन बदमाशों पर अलग-अलग जनपदों के विभिन्न थानों में दर्जनों संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।