सेना के एक कैप्टन सहित चार वीर सपूत शहीद, विधानसभा में भी शहादत की सुनी गयी गूंज

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की भारी गोलाबारी में सेना के एक कैप्टन और तीन जवान शहीद हो गए। नापाक हरकत करते हुए दुश्मन देश पाकिस्तान नकी सेना ने मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया। पिछले लगभग डेढ़ महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ कि संघर्ष विराम की एक ही घटना में सेना के इतने जवान शहीद हुए हैं। रक्षा सूत्रो ने आकाशवाणी को बताया कि पाकिस्‍तानी बलों ने एलओसी के साथ मंजाकोट, शाहपुर और नौशेरा सैक्‍टरों में गोलाबारी की। गोलाबारी की सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मरने वालों में दो जवान जम्‍मू से है। उधर गोलाबारी के चलते राजौरी में सीमा रेखा के साथ लगते सभी स्‍कूल अगले तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

जम्‍मू-कश्‍मीर में पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तानी सेना की मोर्टारों से गोलाबारी में भारतीय सेना के एक कैप्‍टन और तीन जवानों के शहीद होने का मुद्दा आज जम्मू कश्मीर राज्‍य विधानसभा में भी गूंजा। इस बीच, सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने आज कहा कि भारतीय सेना जम्‍मू कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तान की अकारण गोलीबारी का करारा जवाब दे रही है।