बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान आधारित प्रशिक्षण के द्वितीय दस्ते का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

भवानीमंडी– राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीमंडी में चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ सोमवार को हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जोरावर सिंह चौहान रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निर्मल मेहरा शिविर प्रभारी बालमुकुंद आचार्य विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र सिंह अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर शर्मा रहे।

मुख्य अतिथि जोरावर सिंह चौहान ने शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर सीखे गए नवाचारों एवं गतिविधि आधारित शिक्षण के माध्यम से अध्यापन करवाने हेतु तैयार रहने के लिए कहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निर्मल मेहरा ने बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित 6 दिवसीय प्रशिक्षण में अध्यापकों को नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताने एवं एबीएल किट का शिक्षण के दौरान उपयोग करने की बात कही।

उद्घाटन समारोह के दौरान सन्दर्भ व्यक्ति कल्याणमल मेघवाल पीरूलाल राजमल शर्मा केआरपी राजेन्द्र आचार्य ब्रजराज शर्मा महेन्द्र मीणा लक्ष्मीनारायण राधेश्याम सोनी श्यामसुंदर तिवारी सुनील कुमार के साथ ही शिविर के व्यवस्थापक दिनेश शर्मा रितेश चौधरी उनियारा सर मोहन लाल राजेश गुप्ता सत्यनारायण मेहरा उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में मंच संचालन राजेन्द्र आचार्य ने किया। द्वितीय बैच में 124 सम्भागी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।