रिपोर्ट- हरिश्याम बाजपेयी
हरदोई- कोतवाली शहर इलाके के मंगलीपुरवा के होटल समृद्धि में महिला से गैंगरेप। बैजना फार्म निवासी प्रधान गुरुलाल सिंह महिला को लेकर पहुंचे थे होटल। प्रधान ने अपने 03 अन्य साथियों से मिलकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म। पीड़िता ने किसी तरहं डायल100 को फोन पर दी सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुरुलाल सिंह, कुसुमनंदीप सिंह (सकरा) तरमवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, व होटल के मैनेजर आकाश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। होटल के इंट्री रजिस्टर में नहीं थी इन लोगों की एंट्री। पुलिस ने होटल सीज कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक सपा नेता राजवर्धन सिंह राजू के होटल समृद्धि में लंबे समय से सेक्सरैकेट चल रहा था ।