हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में आज बाबू सिंह पत्रकार वाली गली स्थित कैम्प कार्यालय में हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अजीत अवस्थी ने वरिष्ठ पत्रकारों से जुड़े संस्मरण साझा किए और उनके स्थापित मानदण्डों का अनुसरण करने की कनिष्ठ पत्रकारों से अपेक्षा की। कार्यक्रम के बाद वरिष्ठ पत्रकार शीतला बक्श सिंह के आवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल लेने के साथ पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन संयोजक सुधांशु मिश्रा के संयोजन में हुए कार्यक्रम को केके अवस्थी, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आलोक सिंह, आमिर किरमानी, शिवप्रकाश त्रिवेदी और कुलदीप द्विवेदी ने सम्बोधित किया। आभार प्रदर्शन एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल मिश्रा और संचालन महेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर हारी-बीमारी आदि आपात स्थितियों में पत्रकारों की आर्थिक सहायता के लिए एक फण्ड का विचार आया। इस पर तुरंत अमल करते हुए आकस्मिक सहायता निधि का गठन किया गया और पत्रकारों ने उसमे अपना अंशदान दिया। कार्यक्रम में कई पत्रकारों को मेडल पहना सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसोसिएशन महामन्त्री अरविन्द तिवारी, ऋषि सैनी, अनिल मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, आशुतोष अवस्थी, आनन्द गुप्ता, अभिषेक तिवारी, अम्बर वर्मा, आशीष सिंह, सत्यम तिवारी, नईम गफ़्फ़ार, नवल किशोर, आसिफ़, आदर्श त्रिपाठी, आसिम खां ‘फ़ैज़ी’, आनन्द अवस्थी, राज चौहान, अभिषेक तिवारी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे। इस अवसर पर संयोजक सुधांशु मिश्रा ने आलोक श्रीवास्तव (ईटीवी) के उपाध्यक्ष और आशीष सिंह (हिन्दी खबर) के संयुक्त सचिव पद पर मनोनयन की जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में पत्रकार देवेन्द्र सिंह बबलू व अभय शंकर गौड़ की माता और नितिन शर्मा के पिता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गई।