संग्रहकर्ता: नीलकण्ठ मणि पुजारी (विशिष्ट संपादक इंडियन वॉयस 24)-
1999 – इराक में वियाग्रा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा।
**मलेशिया में ‘हेन्ड्रा’ नामक वायरस से बचाव के लिए 8 लाख 30 हज़ार सूअरों की सामूहिक हत्या किये जाने का कार्यक्रम प्रारम्भ।
2001 – जासूसी विमान प्रकरण में संयुक्त राज्य अमेरिका ने घुटने टेके, चीन के समक्ष खेद प्रकट, संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम मिलोसेविच को गिरफ़्तार करने के लिए बेलग्रेड पहुँची।
2002 – भारत, म्यांमार व थाइलैंड के बीच मोरे-कलावा-मांडले सड़क परियोजना पूरी करने हेतु सहमति।
2006 – सिंगापुर में 45 भारतीयों को आव्रजन अपराधों में गिरफ़्तार किया गया।
2007 – ईरान ने 15 ब्रिटिश नौसैनिकों को रिहा किया।
**पार्वती ओमनाकुट्टन फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड बनी।
**इराक में हुए आत्मघाती हमले में 9 लोग मारे गए।
**अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय सीरियलों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा।
2010 -नक्सलियों द्वारा किए गए अब तक के सबसे भीषण हमले में छत्तीसगढ़, भारत के दंतेबाड़ा में सीआरपीएफ के 73 जवानों की मृत्यु हो गई।लगभग छः वर्ष से मुकेश शास्त्री द्वारा तैयार ये पंचांग आपकी सेवा में भेजा जा रहा है । आपने जो इसको लोकप्रियता दी उसके लिए आभार ।
**पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने विकलांगता पेंशन के दावों पर व्यवस्था देते हुए कहा कि सेना से जुड़े लोगों के अवकाश के दौरान यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे ड्यूटी पर ही समझा जाए।
5 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति:
1479 – गुरु अमरदास – सिक्खों के तीसरे गुरु ।
1908 – जगजीवन राम- राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, सांसद और कैबिनेट मंत्री के रूप में देश की आजीवन सेवा की।
1923 – मो. उस्मान आरिफ़ – उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल तथा केन्द्रीय निर्माण एवं आवास मंत्रालय में उपमंत्री थे ।
1969 – रवीन्द्र प्रभात – अंतर्जाल पर सक्रिय लेखकों मे अग्रणी और चर्चित व्यक्ति।
5 अप्रैल को हुए निधन:
1922 – पंडिता रमाबाई – प्रख्यात भारतीय विदुषी महिला और समाज सुधारक।
2008 -हिन्दी के प्रख्यात आलोचक डॉ. बच्चन सिंह का निधन।
विशेष:
? आज बुधवार को
? (श्रीराम/महातारा जयन्ती ये कुछ स्थानों पर आज 5 अप्रैल बुधवार को भी मनाई जाएगी।) उदयात नवमी , नवरात्र समाप्त , नवरात्र नौवां दिन : देवी सिद्धिदात्री का पूजन ।
5 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव:
? समता दिवस (जगजीवन राम का जन्म दिवस) ।
? राष्ट्रीय सामुदायिक दिवस ।
? नेशनल मेरीटाइम दिवस।