बूथों पर प्रकाश व्यवस्था हेतु आई धनराशि का गबन

  • जय हिंद जय भारत मंच ने की जिलाधिकारी से शिकायत

हरदोई: वर्ष 2016-17 में विधानसभा चुनाव के दौरान प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चुनाव बूथों पर प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रति विद्यालय ₹6142 की धनराशि शासन द्वारा जारी की गई। इस कार्य को विद्यालय प्रबन्ध समितियों द्वारा कराया जाना था, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने निजी लाभ के चलते एक फर्म ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। विद्यालयों में कहीं भी वायरिंग नही करवाई गई, केवल केबल डालकर एक बल्ब के सहारे बूथों पर प्रकाश व्यवस्था करवा दी गई, जिसमें चुनाव के दौरान तो कुछ बूथों पर ठीक से प्रकाश की व्यवस्था ही नही थी, जिसको लेकर बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को मतदान करने में काफी मुश्किलें आईं। बूथों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए मुश्किल से ₹500 रुपये का कार्य करवाया गया, शेष धनराशि का बंदरबांट कर लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वायरिंग हेतु आई धनराशि गबन कर ली गई। इस प्रकरण की शिकायत “जय हिंद जय भारत मंच” द्वारा जिलाधिकारी से की गई है।



रिपोर्ट- पी. डी. गुप्ता