प्रार्थना सभा में योगाभ्यास व संस्कृति ज्ञान परीक्षा की विद्यार्थियों को दी जानकारी

भवानीमंडी :- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया में सोमवार को  प्रार्थना सभा में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योग शिक्षक रामप्रसाद चौधरी ने  विद्यार्थियों को योगाभ्यास करना सिखाते हुए योग करवाया एवम जीवन मे योग का महत्व बताया। इस दौरान चौधरी ने आयुर्वेद व एक्यूप्रेशर सम्बन्धी जानकारी भी दी।
प्रार्थना सत्र के दौरान ही गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संयोजक  शिवलाल पाटीदार एवम अभिषेक व्यास के द्वारा आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2018 की विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। पाटीदार ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपनी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। इस परीक्षा में कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थी भाग लें। इस परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तहसील स्तर,जिला स्तर व राज्य स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकिशोर सिंघाडिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान नियमित कराए जाने वाले योग व आसनों की जानकारी दी। संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शत प्रतिशत विद्यार्थियों को भाग लेने की बात कही।