एकेटीयू के सभी संस्थानों में एनईपी कोऑर्डिनेटर होंगे नामित

डाॅ० एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अपने सभी संस्थानों को पत्र कर जारी कर एक एनईपी कोआर्डिनेटर नामित करने का निर्देश दिया है।

तीन दिनों के भीतर सभी संस्थानों को अपने एक फैकल्टी को एनईपी काॅआॅर्डिनेटर नामित कर सूचना यूजीसी और विश्वविद्यालय को देनी होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए एनईपी कोआॅर्डिनेटर सहयोग करेंगे।