जेठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर भी शहर में भण्डारों, प्रसाद और शरबत वितरण की धूम रही। अकेले सिनेमा रोड पर ही 10 जगहों पर भण्डारे चलते दिखे। इस हिसाब से कुल शहर में आज कितनी जगहों पर भण्डारे आयोजित हुए होंगे, आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है। पुण्य कमाने के फेर में जजमानों ने सड़कों को गन्दगी से पाट दिया, हमेशा की तरह।
लेकिन, आवास विकास कॉलोनी में एक जगह नज़ारा अलग दिखा। आवास विकास कॉलोनी में विधायक श्याम प्रकाश के आवास पर भण्डारे का आयोजन किया गया था। गल्ला मण्डी और रामजानकी मन्दिर के पास होने के चलते ख़ूब भीड़ उमड़ी। ज़ाहिर है, जूठे पत्तलों का अम्बार भी लगा फिर। विधायक के पुत्र भड़ायल प्रधान रवि प्रकाश ने भण्डारे के बाद सफ़ाई में भी हाथ बंटाया। उन्होंने विधायक प्रतिनिधि धर्मेश कुमार मिश्र और लल्ला सिंह सहित अन्य सहयोगियों के साथ झाड़ू से पत्तलें बुहार कर एक ठौर की। इसके बाद पत्तलों को यथा स्थान फेंक दिया। काश ! अन्य जगहों पर भी ऐसा नज़ारा दिखता। बहरहाल, शहर के कुछ ख़ास भण्डारों की बात करें तो भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य पारुल दीक्षित और छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण सिंह ‘मोनू’ ने अपने आवास पर भण्डारे का आयोजन किया। प्रमुख कारोबारी मनीष चतुर्वेदी ने अपने प्रतिष्ठान प्रकाश गन हाउस के बाहर भण्डारा आयोजित किया। आरके मेडिकल स्टोर वालों ने सिनेमा चौराहा पर अपने प्रतिष्ठान के सामने और बिलग्राम चुंगी पर युवा कारोबारी सत्यम सिंह कनौजिया ने भण्डारा आयोजित किया। शहर के अलावा तहसील मुख्यालयों और कस्बों में भण्डारों की बहार रही।