बिसवां में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के नए सभागार का लोकार्पण

बिसवां (सीतापुर): श्री राम चम्पा देवी सरस्वती इंटर कालेज माधवपुरम में नवनिर्मित स्व. कृष्ण स्वरूप अग्रवाल सभागार का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आ.भा. बौद्धिक प्रमुख मा. स्वांत रंजन जी ने पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण किया। श्री स्वांत रंजन जी ने कहा कि स्वर्गीय कृष्ण स्वरूप अग्रवाल बिसवां के पंडित मदन मोहन मालवीय सरीखे थे उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा का विशाल पैमाने पर प्रचार प्रसार किया।

उन्होंने आगे कहा कि 1947 में देश आजाद हो गया था परंतु अभी तक हमारे देश में अंग्रेजियत कायम है जिसे ठीक करने का प्रयास चल रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के प्रचार प्रमुख मा. कृपाशंकर जी ने स्व0 अग्रवाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री अग्रवाल शिक्षा के क्षेत्र में सदैव जुड़े रहे। उन्होंने शिक्षा को अंधकार से उजाले में ले जाने के लिए नगर में तीन विद्यालयो की स्थापना की। वह अपने जीवनकाल मे तथा अधिक समय शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहे। कार्यक्रम में एलपिस ग्लोबल स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।