
‘हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ एवं ‘ओडिशा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट’ के संयुक्त तत्त्वावधान मे ‘अकादमिक ब्लॉक– ३, ओडिशा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सभागार’ मे आयोजित सम्मेलन के ७५वेँ (अमृत महोत्सव) त्रिदिवसीय (२३-२४-२५ जून) अधिवेशन मे भाषाविज्ञानी आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय ‘विशिष्ट वक्ता’ के रूप मे भाग लेँगे, जिसमे वे ‘राष्ट्रभाषापरिषद्’ के अन्तर्गत ‘एक देश-एक राष्ट्रभाषा’ विषय पर अपना व्याख्यान करेँगे।
उल्लेखनीय है कि आचार्य पाण्डेय विगत कई वर्षोँ से हिन्दी साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय अधिवेशन मे अपनी वैचारिक सहभागिता करते आ रहे हैँ।