गर्मी को ध्यान में रखते हुए बालबंदियों के खानपान पर विशेष ध्यान दें– जिलाधिकारी

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज जिला जज राजकुमार सिंह के साथ रद्धेपुरवा स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज तथा जिलाधिकारी ने सम्प्रेक्षणगृह में बन्द बालबंदियों के कक्ष में जाकर उनकी समस्याओं एवं खाने-पीने, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के बारे में पूछा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं जिला जज ने भोजनालय की सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भोजनालय की प्रतिदिन अच्छी तरह सफाई करायें और बालबंदियों को मानकानुसार गुणवत्तापरक भोजन एवं नाश्ता समय पर दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए बालबंदियों के खान-पान पर विशेष ध्यान दें और सभी बालबंदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें।

बाल बंदियों के न्याय कोट एवं चेम्बर रूम के निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि कोर्ट तथा चैम्बर निर्माण का स्टीमेट पीडब्लूडी से बनवाकर धनराशि स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित करें। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।