सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

विधायक राजकुमार अग्रवाल ने अग्निपीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

थाना अतरौली के ग्राम भिखनीखेडा मजरा बहुती मे शुक्रवार की शाम अग्निकांड से 18 घरो की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी थी । विधायक सण्डीला राजकुमार अग्रवाल को जानकारी मिलने पर रविवार को ग्राम भिखनी खेडा मे अग्निपीडित लोकराम पाल पुत्र मैकू , शिवकुमार लोध , कमलेश पुत्रगण मदारी, ओमशंकर पुत्र छंग्गा , गिरजाशंकर पुत्र पुत्तीलाल , सूरज पाल पुत्र हरदेव , श्यामलाल , भैयालाल पुत्रगण चन्द्रिका पाल , सियाराम पाल पुत्र श्यामलाल ,ढिल्लू पुत्र छेदापाल , चमन , देवकी पुत्रगण सेवक राम , शिवनन्दन पुत्र भगवान दीन यादव , चुन्नी पाल पुत्र बेनीपाल, बिशुनपाल चन्द्र पाल , बुद्धि सागर पुत्र बाबूराम पाल , होरीलाल पुत्र चन्द्रिका के घरो में पहुचकर हालत देखी । श्री अग्रवाल ने प्रत्येक अग्नि पीडित को 50 किलो आटा ,20 किलो चावल , दस किलो आलू , दो लीटर तेल , कम्बल , महिला व पुरूष को कपडे़ का वितरण किया और साथ मे बेघर अग्निपीडितो को आवस दिलाने की बात कही। अग्निपीडितो के घर देखकर पुलिस अधीक्षक हरदोई को फोन करके अतरौली थाने पर एक अग्निशमन वाहन खडा करवाने को कहा । इस मौके पर उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सिह, बाबू जी नेवादा , अशीष अग्रवाल, अजय गुप्ता, भूपेंद्र सिह पवाया, मोनू सिह , ललित लोधी , अजीत सिह , संजय सिह आदि रहे ।