बदायूँ में फैले जानलेवा बुखार से सैकड़ों प्रभावित, स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन सक्रिय

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया जागरूक

बदायूँ में फैले जानलेवा बुखार के चलते प्रशासन के हाथ व पाँव फूल गये हैं । एसडीएम दातागंज, एसडीएम सहसवान, एसडीएम सदर, डिप्टी कलेक्टर आरपी चौधरी , डिप्टी कलेक्टर सरोज, तहसीलदार सदर की टीमें में बनाई गई और उनके साथ एडिशनल सीएमओ व डिप्टी सीएमओ एवं थानेदारों को भी भेजा गया । जगत सलारपुर व दातागंज समरेर के गांव में जहां ज्यादा लोग बीमार हैं भेजा गया। उनसे अपेक्षा की गई कि वह गांव के लोगों को जागरूक करें । साफ सफाई व दवा के छिड़काव के साथ डॉक्टरों की टीम द्वारा दवाई देने के लिए टीमों को निर्देशित किया गया । साथ ही कहा गया कि बीमारी के बारे में लोगों से पूछकर जानकारी प्राप्त करें ।

किसी के इलाज में कोई दिक्कत ना आए इसका विशेष रूप से ध्यान रखें । कोई झोलाछाप डॉक्टर अगर गांव में काम करता हुआ मिले तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। बिनावर कस्बे में झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार भी किया गया। टीमों ने मूसाझाग सराय, पिपरिया, ताजपुरा, मुरैना खुर्द, ढोलापुर, अमृतपुर, बिनावर मौजमपुर, मुड़सेना खुर्द आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर दवा का छिड़काव, साफ सफाई और दवाई वितरण का कार्य किया गया । आज भी यह जारी रहेगा ।

प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी को बुखार आता है तो तत्काल उसे सरकारी अस्पताल जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में लाकर के चेकअप कराएं । जिससे पता किया जा सके कि उसे बुखार है या मलेरिया । मलेरिया है तो पीवी मलेरिया है या पीएफ वाला मलेरिया। जैसी बीमारी हो उसके अनुरूप दवा दे कर के इलाज किया जा सके।दवाओं की और जांच करने वाली किट की कोई कमी नहीं हैं। सभी प्रधानों से भी अपील की गई ग्राम में विशेष सफाई अभियान चलाएं। आवश्यकता हो तो मजदूर रखकर गांव को साफ सुथरा रखें । कहीं पानी जमा ना होने दें । एंटी लारवा दवा का छिड़काव प्रतिदिन नालियों में करें। यदि गांव में कोई बीमार हो तो तत्काल प्रधान और आशा उसको सरकारी अस्पताल में लाकर चेकअप करा कर इलाज सुनिश्चित कराएं। कोई भी झोलाछाप डॉक्टर या अन्य से इलाज ना कराएं । वाहन की सुविधा न हो तो 108 नंबर गाड़ी को कॉल करें । स्वास्थ विभाग को पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है सभी आपकी सेवा में तत्पर हैं।