०१ जून २०२३ के मुख्य समाचार

  • भारत और नेपाल के बीच व्‍यापार और वाणिज्‍य, सीमा पार पैट्रोलियम पाइपलाइन बिछाने, एकीकृत चेक पोस्‍ट विकसित करने और पनबिजली परियोजनाओं सहित सात समझौतों पर हस्‍ताक्षर।
  • श्री मोदी और श्री प्रचंड ने संयुक्त रूप से बिहार के बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड के लिए पहली कार्गो रेलगाडी को रवाना किया।
  • उन्होंने उत्तर प्रदेश के रूपईडिहा से नेपालगंज और उत्तर प्रदेश के ही सोनौली से भैराहवा के बीच एकीकृत चेकपोस्ट का भी उदघाटन किया।
  • दोनों नेताओं ने मोतीहारी से अमलेखगंज के बीच पाइपलाइन परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी।
  • उन्होंने गोरखपुर और न्यू बुटावल के बीच 400 किलोवाट क्षमता वाले बिजली पारेषण सब स्टेशन के निमार्ण कार्यों का शुभारंभ किया।
  • विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस0 जयशंकर और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री ने रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की। राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ मनाने पर सहमत।
  • मणिपुर के मौजूदा संकट में म्यांमार स्थित संदिग्ध बाहरी विद्रोहियों की संलिप्तता के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि मणिपुर की ओर भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
  • देश के बाहर से राज्य में आने वालों की पहचान के लिए उनकी बायोमीट्रिक और पुतलियों की जांच की जा रही है। इससे किसी भी विदेशी का आसानी से पता लगाया जा सकता है।
  • उन्‍होंने कहा क‍ि मणिपुर की हिंसक घटना की जांच उच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जाएगी।
  • इसके अलावा केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो भी छह विशिष्ट मामलों की जांच करेगा।
  • मई महीने में जी एस टी संग्रह पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत बढकर एक लाख 57 हजार करोड रूपये से अधिक रहा।
  • केन्‍द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं के लिए ऋण प्रक्रिया आसान बनाने और जानकारी उपलब्‍ध कराने के लिए पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप की शुरूआत की।
  • ओमान में पुरूष जूनियर एशिया कप हॉकी के फाइनल में आज रात मौजूदा चैम्पियन भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से।