सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्‍थगित और दसवीं की रद्द

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्‍थगित और दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है।  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला किया। यह परीक्षाएं अगले महीने होनी थीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों का हित, सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। केन्‍द्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उनके स्‍वास्‍थ्‍य का पूरा ख्‍याल रखा जाए और साथ ही उनकी पढाई का भी नुकसान न हो।

कोविड की मौजूदा स्थिति, स्‍कूलों के बंद होने और बच्‍चों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। आकाशवाणी के साथ विशेष बातचीत में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पहली जून को कोविड की स्थिति की समीक्षा के बाद 12वीं की परीक्षा की तिथि के बारे में फैसला किया जायेगा।

इंटर की जो परीक्षाएं अभी 31 मई तक स्‍थगित की जाएं। एक जून को फिर आगे बताया जाएगा कि जो भी समय और परिस्थितियां होंगी उनकी सुरक्षा और उनके भविष्‍य दोनों को देखते हुए आगे की तिथियों को तय किया जाएगा।

परीक्षा आयोजित करने से कम से कम 15 दिन पहले सूचना दी जाएगी।

श्री निशंक ने कहा कि दसवीं कक्षा के अंक बोर्ड द्वारा विकसित प्रक्रिया के आधार पर दिए जाएंगे और अगर कोई विद्यार्थी अंकों से संतुष्‍ट न हुआ तो उसे स्थिति अनुकूल होने पर परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।

इन परिस्थितियों में जो हाई स्‍कूल के छात्र-छात्रायें हैं उनको प्रमोट किया जाए। सीबीएसई एक ऐसा तंत्र विकसित करे कि आंतरिक मूल्‍यांकन और प्रैक्टिकल या इस तरीके की कुछ जो-जो भी बिंदु उनको समाहित करना ही मूल्‍याकंन का, उसको सुनिश्चित करके उनको प्रमोट कर दें।

कई राज्‍यों ने बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी।