छः माह से आधार कार्ड केन्द्र नहीं संचालित होने के कारण आमजन आधार नामांकन को लेकर दर-दर भटकने को विवश

कछौना (हरदोई): वर्तमान समय में सरकारी योजनाओं व प्राइवेट सेक्टर में आधार कार्ड की महती आवश्यकता होने के बावजूद कछौना में पिछले छः माह से आधार कार्ड केंद्र नहीं संचालित हैं क्योंकि नए आदेश के अनुसार प्राइवेट केंद्रों पर आधार कार्ड नहीं बनेंगे। केवल सरकारी संस्थाओं की निगरानी में ही केंद्र संचालित होंगे।

लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते बैंक आफ इंडिया शाखा कछौना व डाकखाना कछौना में अभी तक आधार कार्ड केन्द्र नहीं चालू हुए हैं। छः माह से आम जनमानस आधार कार्ड बनवाने व उनमें हुई त्रुटियों को ठीक कराने हेतु दर-दर भटकने को विवश हैं जिससे ग्रामीण बैंक में खाता, परमानेंट अकाउंट नंबर, इनकम टैक्स रिटर्न, सरकारी सब्सिडी व कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। यहां तक वे आधार कार्ड नंबर नहीं होने के कारण मोबाइल नंबर नहीं ले पा रहे हैं। जबकि मोबाइल नंबर से आधार की अनिवार्यता हो गई है। आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवन भर की पहचान हैं। ग्रामीणों ने आधार कार्ड सेंटर शीघ्र चालू कराने के विषय में क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा को पत्र दिया है। जिसमें बताया कि सरकारी प्रतिष्ठानों में आधार कार्ड सेंटर पिछले छः माह से नहीं चल रहे हैं। जिससे आम जनमानस को काफी समस्या हो रही है। लोग दर-दर भटकने को विवश हैं। जिस पर विधायक रामपाल वर्मा ने जिलाधिकारी को दूरभाष पर वार्ता कर कछौना में शीघ्र आधार कार्ड केंद्र चालू कराने का निर्देश दिया। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।