डिग्री कॉलेजों मे कक्षाएं संचालित न होने पर एबीवीपी ने दर्ज कराया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हरदोई– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने बिलग्राम में संचालित डिग्री कॉलेजों मे कक्षाएं नियमित रूप से व विधिवत संचालित न होने को लेकर रोष प्रकट करते हुए विरोध दर्ज कराया है। महाविद्यालयों की इस कार्यशैली से स्नातक-परास्नातक  के छात्र-छात्राओं को पढ़ने में तमाम असुविधाएं हो रही हैं। इसी को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्त्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया।

एबीवीपी माधोगंज नगर अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के महाविद्यालयों मैकूलाल पीजी कॉलेज सांप खेड़ा, राम बेटी महाविद्यालय, पटेल पीजी कॉलेज बिलग्राम आदि ऐसे कॉलेज हैं जहाँ कक्षाएँ संचालित नहीं की जाती हैं। इसके अतिरिक्त जनपद के पचास से अधिक महाविद्यालयों मे कोई शिक्षण कार्य नहीं किया जा रहा है। कार्यकर्त्ताओं ने एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन मे कहा कि आपसे निवेदन है उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर विधिवत उचित कार्रवाई करने करें ताकि शिक्षण कार्य और कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें। इस दौरान नगर अध्यक्ष माधोगंज विपिन राठौर, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य नीरज कुशवाहा प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य मोहित पाल तहसील आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।