कछौना (हरदोई) : विकास खंड कछौना की ग्राम सभा त्यौरी मतुआ में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मतुवा गाँव के मंदिर मेला मैदान में किया गया। जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान असद शाहिद ने फीता काट कर किया व खिलाड़ियों का उत्सव वर्धन किया।
बतातें चलें ग्राम प्रधान असद शाहिद ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया। ग्राम प्रधान युवाओं के विकास के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में मंगलवार को अपने पिता स्वर्गीय मोहम्मद शाहिद उर्फ मुन्ना प्रधान के नाम से प्रथम स्व० मुन्ना प्रधान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट एकदिवसीय का आयोजन कराया। जिमसें मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी मानवेन्द्र शर्मा थे। परंतु मुख्य अतिथि किसी विशेष कार्य मे व्यस्त होने के कारण नहीं पहुंच सके। इस दौरान ग्राम प्रधान असद शाहिद ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया।
ग्राम प्रधान असद शाहिद ने कहा ने कहा कि खेलों को अनुशासन खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल की भावना से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। इसी पर शारीरिक मानसिक विकास निर्भर है। इसी क्रम में पहला मुकाबला मतुआ तिरंगा व पुरवा फाइटर के बीच खेला गया। जिसमें मतुवा तिरंगा के कैप्टन राजेश राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पुरवा टीम ने 6 ओवरों में 5 विकेट खोकर मात्र 29 रन ही बना सकी। जिसमे 5 खिलाड़ी दहाई भी नही क्रॉस कर पाया। मतुवा तिरंगा ने 4 ओवर में 30 रन बनाकर 5 विकेट से मतुवा तिरंगा टीम ने मैच को जीत लिया। जिसमे मैन ऑफ द मैच अखिलेश रहे। जिनको उद्योग व्यापार मंडल के कछौना इकाई के चेयरमैन क्रांतिवीर सिंह ने ट्राफी देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिन्होंने अपनी टीम के लिए 2 विकेट लिये और 15 रन बनाए। वहीं दूसरा मुकाबला लालपुर व बनियनखेड़ा के बीच खेला गया। जिसमे लालपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, बनियनखेड़ा बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 6 विकेट पर 52 रन बनाए। जिसके जवाब में लालपुर की टीम में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लालपुर की टीम ने 5.4 ओवरों में शानदार जीत हासिल की। जिसमे लालपुर टीम के खिलाड़ी रामनिवास मेन ऑफ द मैच रहे। जिसको स्वतंत्र पत्रकार पी०डी० गुप्ता ने ट्राफी देकर खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिन्होंने अपनी टीम के लिए 2 विकेट लिये और 15 रन बनाए। तीसरा मुकाबले तिरंगा फाइटर व मतुआ फाइटर 2 के बीच खेला गया। जिसमे तिरंगा फाइटर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और मतुआ फाइटर ने एक विकेट पर 24 रन ही बना पाए, इसी बीच इंद्रदेव का कहर टूटने पर मैच को स्थगित कर दिया गया। इस मैच में अंपायर की भूमिका आदर्श कनौजिया व आदित्य कुमार (इल्लु) ने निभाई। वही कमेंट्री में शोएब व क्रांतिवीर रहे।
ग्राम प्रधान अशद शाहिद ने बताया कि स्थगित मैच को मैदान साफ होने पर किसी दिन कराया जाएगा। जिसकी सूचना समय रहते खिलाडियों को दी जाएगी। उसी दिन फाइनल भी खेला जाएगा। इस अवसर पर कमेटी सदस्य मोहित द्विवेदी, धर्मेंद्र मौर्य, उदयप्रकाश, योगेंद्र, मुकेश, सुभाष, सरनाम व कछौना नगर पंचायत के सभासद बबलू, समीर व राजेश राणा मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता