विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का समाज कल्याण आयुक्त उ0प्र0 चन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजन

विकास भवन सभागार में आज विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद भ्रमण पर आये समाज कल्याण आयुक्त उ0प्र0 चन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान रास्ते में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय एवं सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 का निरीक्षण अवश्य करें तथा आख्या जिलाधिकारी को सौपें। मा0आयुक्त ने कहा कि स्कूल निरीक्षण के दौरान शिक्षा एवं ड्रेस की गुणवत्ता, मिड डे मील, शौंचालय, साफ सफाई तथा बच्चों एवं शिक्षको की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें। सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 के निरीक्षण में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता और साफ सफाई का भी निरीक्षण किया जाये।
उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि स्वच्छ पर्यावरण के लिये स्कूल/कालेजों में अधिक से अधिक पीपल, पाकड़, नीम, बरगद के वृक्ष लगाये जायें और वृक्षों के संबन्ध में होने वाले लाभ के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया जाये। कस्तूरबा विद्यालयों में विद्युतिकरण के संबन्ध में मा0आयुक्त अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि कस्तूरबा विद्यालयो में प्राथमिकता पर कनेक्शन कराये जायें। बी0पी0एल0 परिवारों को फ्री कनेक्शन दिये जाने के संबन्ध में अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि 11वीं योजना में 8716 तथा 12वीं योजना में 23121 बी0पी0एल0 परिवारों को कनेक्शन दिये गये। विद्युत सप्लाई के संबन्ध में अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्राों में 15 से 16 व नगरीय क्षेत्रों मे 18 से 20 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। राशन कार्ड को आधार सीडिंग से जोड़ने के संबन्ध में उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि आधर सीडिंग का कार्य कराने के साथ ही राशन कार्ड वितरण कराये जायें तथा राशन वितरण ईपास मशीन से कराया जाये।
बैठक में जल निगम की समीक्षा मे अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि जनपद में 12 पाइप पेयजल योजनायें चल रही है । रसखान प्रेक्षागृह के हैण्डओवर के संबन्ध में अधिशासी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगम ने बताया कि प्रेक्षागृह सांस्कृतिक विभाग लखनऊ को वर्ष 2011 मे ही हैण्डओवर कर दिया गया है। किसानों की आय दोगुनी करने के संबन्ध में आयुक्त कृषि विभाग एवं पशु विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह किसानों को प्रेरित करें कि वह खेतीे के साथ-साथ पशुपालन आदि करें जिससे उनकी आय दोगुनी हो सके। धान खरीद के संबन्ध में उन्होने अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र को निर्देश दिये कि धान खरीद बिल्कुल बिचौलिया मुक्त होनी चाहिये तथा सभी क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें पहले से सुनिश्चित कर दी जाये। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि धान खरीद की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई और 01 अक्टूबर से धान खरीद प्रारम्भ कर दी जायेगी तथा शिकायत मिलने पर बिचौलियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। गन्ना उत्पादन के संबन्ध में जानकारी देते हुये जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष गन्ने का क्षेत्रफल 40491 हे0 है तथा पिछले वर्ष के बकाया गन्ने का भुगतान शतप्रतिशत कर दिया गया है। इस पर जिला गन्ना अधिकारी को शबाशी देते हुये आयुक्त ने कहा कि अच्छे किसानों को पुरस्कृत कराया जाये।
बैठक में आयुक्त ने गडडा मुक्त सड़क, पशु टीकाकरण, शौचालय, पी0एम0आवास, पेंशन सहित समस्त विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाये। बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एन0चतुर्वेदी, डी0डी0कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0, आर0ई0एस0, जल निगम, विद्युत आदि मौजूद रहे