पिहानी मंगलवार से रहेगा पूर्णतः बंद, अग्रिम आदेशों तक पिहानी की सभी सीमायें भी पूरी तरह से रहेंगी सील

आशुतोष अवस्थी-

COVID-19 की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कुछ सख्त कदम उठाए है। एसडीएम शाहाबाद श्री अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार से जब तक अग्रिम आदेश न आ जाये तब तक पूरी तरह पिहानी में बंदी रहेगी। पिहानी कोतवाली इंचार्ज श्री सूर्यप्रकाश शुक्ला ने कोतवाली क्षेत्र के अंतगर्त आने वाली सभी सीमायें भी रहेगी सील। सड़क पर बिना पास के वाहन मिलने पर सीज कर दिया जाएगा शासन व प्रशासन के मंशा के अनुरूप नियमों का पालन न करने वाले पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बंदी में यहां तक कि मेडिकल स्टोर, किराना, फल व सब्जी आदि की दुकानों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कोतवाल श्री सूर्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन का बेहद सख्ती से पालन कराया जाएगा। घर से कतई न निकले। घर पर ही रहें। घर की जरूरत की आवश्यक चीजें ऑनलाइन नगरपालिका के माध्यम से पहुंचा दी जाएंगी। घर के बाहर जो भी मिलेंगे उनके विरुद्ध लॉकडाउन के नियमों को भंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।