सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

आतंकवाद और कट्टरवाद पर नियंत्रण की आवश्‍यकता : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि आतंकवाद और कट्टरवाद पर नियंत्रण की आवश्‍यकता है। बर्लिन में आज जर्मनी की चांसलर आंगेला मेरकल के साथ संयुक्‍त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक चुनौती बन चुका है, इसके निराकरण के लिए सभी देशों को एकजुट होने की जरूरत है।

आतंकवाद तथा अतिवाद मानवजाति के लिए आने वाली पीढियों की आवश्‍यकताओं के लिए एक बहुत बडा संकट बनी हुई है। मानवतावादी शक्तियों का एक जुट होना समय की मांग है और दोनों देशों का ये मत रहा है कि हम वैश्विक संदर्भ में इन संकटों  से मुक्ति की दिशा में साथ मिलकर के अपनी भूमिका कैसे अदा कर सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जर्मनी आर्थिक विकास में एक-दूसरे के पूरक हैं। इससे पहले, दोनों पक्षों की ओर से साइबर सुरक्षा सहित अनेक समाझौतों और सहमति पत्रों पर हस्‍ताक्षर किये गये।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जर्मनी की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। उन्‍होंने जर्मन उद्योगपतियों के प्रयासों की सफलता के लिए उनके साथ हाथ से हाथ मिलाकर काम करने का भरोसा दिलाया है। श्री मोदी ने कहा कि वस्‍तु और सेवाकर जी एस टी भारत का अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है। उन्‍होंने कहा कि देश में कारोबार को आसान बनाने के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं। आज बर्लिन में भारत जर्मन व्‍यापार शिखर वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जर्मनी भारत के सबसे महत्‍वपूर्ण सहयोगियों में से एक है। उन्‍होंने इस बात पर खुशी व्‍यक्‍त की कि अनेक भारतीय कंपनियों ने जर्मनी में अपनी पहचान बनाई है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो दिन की स्‍पेन की यात्रा पर आज रात मैड्रिड पहुंच रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान श्री मोदी स्‍पेन के वरिष्‍ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और आपसी हित के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा की कवरेज कर रही हमारी संवाददाता ने खबर दी है श्री मोदी का कल व्‍यस्‍त कार्यक्रम रहेगा। वे स्‍पेन नरेश फेलिप षष्‍टम से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान भारत और स्‍पेन आर्थिक और व्‍यापारिक संबंधों को आगे बढाने पर बातचीत करेंगे। श्री नरेन्‍द्र मोदी स्‍पेनिश नेतृत्‍व से मुलाकात के दौरान आतंकवाद पर भी बातचीत करेंगे। वे कल स्‍पेनिश उद्योगिक जगत के मुख्‍यकार्यकारी अधिकारि‍यों से मिलेंगे। और उन्‍हें मेक इन इण्डिया कार्यक्रम में भागेदारी बनाने के लिए प्रोत्‍साहित करेंगे। श्री मोदी की इस यात्रा से भारत-स्‍पेन संबंध, रक्षा, ऊर्जा, राजनैतिक सहित कई अन्‍य क्षेत्रों में आगे बढेंगे। नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, उच्‍च गति रेल, जल प्रबंधन सहित कई अन्‍य क्षेत्रों में बेहतर गति और परियोजनओं के लिए स्‍पेन जाना जाता है और भारत इन क्षेत्रों में इस देश से लाभ तथा सहयोग के लिए प्रयास करेगा। (courtesy: AIR)