पर्यटन के अधिक अवसर उपलब्‍ध होने पर देश से गरीबी को मिटाया जा सकता है : राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद

आज 27 सितम्बर अर्थात विश्व पर्यटन दिवस है । यह दिन 1980 से मनाया जा रहा है । आज की के दिन विश्व पर्यटन संगठन का अधिनियम अस्तित्व में आया । इस साल के विश्व पर्यटन दिवस का विषय है-दीर्घकालिक पर्यटन-विकास का जरिया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि पर्यटन के अधिक अवसर उपलब्‍ध होने पर देश से गरीबी को मिटाया जा सकता है। राष्‍ट्रपति ने धरोहर परियोजना अपनाओ यानी अडॉप्‍ट ए हैरिटेज प्रोजेक्‍ट नाम की एक योजना की शुरूआत की।
पर्यटन मंत्रालय, संस्‍कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के संयुक्‍त प्रयास से शुरू किये गये अडोप्‍ट अ हैरिटेज प्रोजेक्‍ट में हमारी समृद्धि और विविधतापूर्ण धरोहर को आकर्षक और पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाने की पर्याप्‍त क्षमता है। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी से स्‍मारकों के रखरखाव को बढ़ावा मिलेगा। विश्‍व पर्यटन दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति कोविंद ने अतुल्‍य भारत अभियान के दूसरे संस्‍करण का भी शुभारंभ किया।