केन्द्र सरकार के पांच साल पूरे होने से पहले उत्तर प्रदेश को 2 लाख करोड़ की राशि सड़कों के लिए देंगे : नितिन गडकरी

प्रगति के पथ पर प्रयागराज कार्यक्रम का आयोजन परेड मैदान इलाहाबाद में किया गया । इसमें मेले की सफलता के लिए तैनात किए गए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई दी गयी । लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयाग में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के पांच साल पूरे होने से पहले उत्तर प्रदेश को 2 लाख करोड़ की राशि सड़कों के लिए देंगे। उपमुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रयाग के माघ मेले में स्वच्छता के लिए लगाए गए सभी सफाईकर्मियों को उनकी गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए एक प्रशस्ति पत्र सौंप कर उन्हें सम्मानित किया । साथ ही शासन और प्रशासन को मेले की सफलता के लिए धन्यवाद दिया ।

प्रयाग वासियों को हजारों करोड़ की सौगात देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी तथा केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल मौजूद रहीं । केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इलाहाबाद में सड़कों, फ्लाईओवर और पुलों के निर्माण से संबंधित कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया । नितिन गडकरी ने प्रयाग में 5632 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा यह शुभारम्भ निश्चय ही इलाहाबाद के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा ।