प्राइवेट स्कूल संचालकों ने मचा रखी है लूट

उत्तर प्रदेश : जिला बदायूं में लोगों ने प्राइवेट स्कूल खोल कर इस बिजनेस से लूट सी मचा रखी है । स्कूल संचालक मनमानी फीस वसूल रहे हैं । कमोबेश यही हाल बदायूं नगर सहित पूरे जिले का है । साथ ही कई स्कूल ऐसे चल रहे हैं जिनका कोई रजिस्ट्रेशन ही नहीं है । यहाँ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।

यहाँ जगह-जगह लोगों ने छोटे-छोटे स्कूल खोल दिये है और पढ़ाना भूल उनसे अपना पेट भर रहे हैं । अपने-अपने स्कूल की गाड़ियाँ भी ओवरलोड कर (बच्चे ठूँस कर) जिम्मेदारों की नाक के नीचे जिले में दौड़ा रहे हैं । इन वाहनों से कई बार हादसा भी हुआ है । भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गए सिस्टम को सुधारने में लगे जिले के कुछ अधिकारी दिन-रात एक कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं किन्तु इसका कोई असर स्कूल के मालिकों पर नहीं पड़ रहा है । देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस बेलगाम सिस्टम को कैसे सुधारता है ?