सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

उद्योग बन्धु, श्रम बन्धु एवं व्यापार बन्धु की हुई बैठक, हरदोई मे 100 करोड़ की लागत से जल्द बनेगी काऊ सेंचुरी  

हरदोई– आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु, श्रम बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। 

सण्डीला फेज-2 में सड़कों के उच्चीकरण का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाए। फेज-1, फेज-2 एवं में नालियों की सफाई का कार्य जल्द प्रारंभ कराया जाए। फेज-1 में क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत का कार्य कराया जाए। यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्र सण्डीला में चिकित्सा, शैक्षणिक, वाणिज्यिक, हेल्थ सेंटर, दुकानों एवं पेट्रोल पंप इत्यादि सुविधा के लिए प्रभावी कदम उठाये। लोक निर्माण विभाग द्वारा पोखरी तिराहे से महोलिया चौराहा संपर्क मार्ग को गड्ढा मुक्त कराया जाए। व्यवसायी उज्ज्वल सिंह शैलेश की गोल्ड सन साइन एग्रोटेक सर्विसेज द्वारा इंडियन काऊ ब्रीडिंग सेंटर व काऊ सेंचुरी बनने का रास्ता साफ हो गया। नीर गाँव मे सई किनारे दस हैक्टेयर भूभि भी आबंटित कर दी गयी है। पूर्व मंत्री उत्तराखंड श्री शैलेश जल्द ही 100 करोड़ की लागत से काऊ सेंचुरी और ब्रीडिंग सेण्टर के साथ मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट लगाने जा रहे हैं। इसके लिये जनपद स्तर से सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त खंभों की मरम्मत करायी जाए। प्रमुख चौराहों पर ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित कराने की कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग सुनील त्रिपाठी, उद्योग प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।