बदायूँ नगर पालिका के विरोध में अनशन पर बैठे भाजपा नेता अरुण महाजन व आत्मदाह की चेतावनी

बदायूँ : व्यापारी नेता और नगर विकास राज्यमंत्री के करीबी अरुण महाजन भूख हड़ताल पर बैठ गए जिससे लोगों में ही नहीं प्रशासन में भी हलचल मच गयी है। नगर पालिका का व्यापारी नेता ने विरोध किया है, कहा कि वह शमशामभूमि को बजट जारी नहीं कर रहे हैं इसलिये वह बुधवार को अनशन पर बैठ गए और अगर उनकी सुनवाई नही हुई तो वह आत्मदाह करेंगे। आरोप लगाया है कि पालिका अधिकारी की नीति ठीक नहीं है।

बुधवार को शहर के व्यापारी नेता अरुण महाजन ने रोडवेज पर अनशन पर अपना बयान जारी किया है। कहा, समाज एवं लोगों की सहायता से बिल्सी मोड़ पर श्मशाम बनवा चुके है। उस शमशाम भूमि के लिये पिछले महीनों में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयास से नगर पालिका के तहत 44 लाख रुपये का बजट शासन से जारी करा लिया था। जिससे श्मशाम का निर्माण व सौंदर्यीकरण कराना है। यह मामला नगर पालिका में पिछले काफी समय से चल रहा है। मगर रुपये जारी नहीं हो पाया है। आरोप लगाया कि ईओ/सिटी मजिस्ट्रेट इस धन को नहीं निकल रहे हैं। वे श्मशान का निर्माण नहीं कराना चाहते। इसी के विरोध में वे बुधवार को शहर के रोडवेज के पास अनशन पर बैठ गए धरना प्रदर्शन करने एवं आत्मदाह करेंगे।