सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

मनोज पारस को हराने वाले को जोरदार तरीके से लडाया जाएगा

अश्मनी विश्नोई (बिजनौर ब्यूरो प्रमुख)-


नगीना विधान सभा क्षेत्र कि मोमिन सभा के बैनर तले अंसारी बिरादरी की एक एतिहासिक सभा कोतवाली देहात मे शनिवार की दोपहर सम्पन्न हूई। सभा मे खुलकर नगीना विधायक व सपा प्रत्याशी मनोज पारस के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि जो  भी प्रत्याशी मनोज पारस को हराने का काम करेगा उसे जोरदार तरीके से लडाया जाएगा ओर उसे अपनी समर्थन दिया जाएगा। सभा मे मनोज पारस के जुल्मों के शिकार हूए ग्राम कस्बा कोटरा,गारोपुर, जमालपुर, गंगवाली,किरतपुरबसी ,छोटा किरतपुर, पटपुरा,हरगाव चादन, खटाई, दूदली, जीतपुर , नगीना, शेखपुरा ,मगौलपुरा, भुरापुर, कल्याण पुर, आदि दर्जनों लोगो ,हाजी शाहिद अंसारी,मौ ताहिर अंसारी पत्रकार नौशाद अंसारी वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम अंसारी वाहिद अंसारी,जुल्फुकार अंसारी, सयीद अंसारी,शमशाद अंसारी,मा सलीम अंसारी मा कमरूदीन अंसारी, ईरफान सिद्दीकी सभासद सिदीक मुल्तानी चौं खुशीद डां इश्तियाक अंसारी आदि ने अपने ऊपर हुए उत्पीड़नो की दास्तान सुनाई। अन्ये बिरादरी के सेकडो लोगो  शेख खलिलुर्रहमान चैयरमेन, किरतपुर के शेख साईम राजा,महताब कुरैशी, आदि  ने अपने सैकडो समर्थकों के साथ  इस सभा मे पहुंचकर अपना समर्थन दिया। सभा मे देखने वाली बात यह रही की सभा की  शुरुआत से लेकर सभा समाप्ति तक मनोज पारस के खिलाफ जोरदार  नारे लगते रहे । सभा के अंत मे सभी ने मनोज पारस को वोट न करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम आयोजक डॉ इश्तियाक अंसारी व पत्रकार नौशाद अंसारी नगीना ने सभी का आभार व्यक्त किया।