रूपा कुमार ‘रंगमंच शिखर सम्मान’ से आभूषित

   'सर्जनपीठ' एवं 'भारतीय सांस्कृतिक परिषद्' के संयुक्त तत्त्वावधान मे बन्द रोड, एलनगंज, प्रयागराज-स्थित 'ओम-सभागार' मे गत दिवस एक सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे चर्चित हिन्दी-रंगकर्मी रूपा कुमार को  समारोह-अध्यक्ष भाषाविज्ञानी आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय और संयोजिका पत्रकार-कवयित्री उर्वशी उपाध्याय ने शाल, स्मृतिचिह्न तथा सम्मानपत्र प्रदान कर, 'रंगमंच-शिखर सम्मान' से आभूषित किया।

उल्लेखनीय है कि रूपा कुमार विगत ३५ वर्षों से रंगकर्म मे संलग्न हैं और देश के कई स्थानो मे मंचित १५० से अधिक नाटकों मे अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने कई धारावाहिकों मे भी अभिनय किये हैं, जिनमे प्रमुख हैं :– धरती के लाल, बरगद, कहकशाँ, कुम्भ। 
 
रूपा कुमार वर्तमान मे जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल मे अँगरेज़ी-विषय की प्रवक्ता हैं।
इस आयोजन मे अधिवक्ता-द्वय संजय उपाध्याय और संजय प्रसाद 'ओम्' की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।