भारत ने ‘अण्डर 19 विश्वकप’ क्रिकेट चौथी बार जीतकर कीर्तिमान बनाया

डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय
(प्रख्यात भाषाविद्-समीक्षक)

डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय


आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के मध्य खेले गये ‘अण्डर 19 विश्व कप’ क्रिकेट के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ८ विकेटों से पराजित कर, विश्व कप चौथी बार जीत लिया है। इसके साथ ही ‘अण्डर 19 विश्व कप’ में सर्वाधिक चार बार विश्व कप जीतनेवाला भारत प्रथम देश बन गया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी ४७.२ ओवरों के भीतर मात्र २१६ रन बनाकर आऊट हो चुके थे, जबकि २१६ रनों का पीछा करते हुए, मनजीत कालरा के अविजित शतक के सहयोग से भारत ने महज़ ३८.५ ओवरों में २ विकेटों पर २२० रन बनाकर तीन बार विश्व कप जीत चुके ऑस्ट्रेलिया को भारत के उदीयमान खिलाड़ियों ने सभी क्षेत्रों में प्रभावकारी प्रदर्शन करते हुए, ८ विकेटों से पराजित करते हुए, स्वयं को सर्वजेता सिद्ध कर दिया है। भारत के प्रखर खिलाड़ी शुबमन गिल को ‘मैन ऑव़ द टूर्नामेण्ट’ का पुरस्कार दिया गया है।
उल्लेख्य है कि इस टूर्नामेण्ट में भारत के जुझारू बल्लेबाज़ों, गेंदबाजों तथा क्षेत्ररक्षकों ने अपने प्रतिद्वन्द्वियों के दाँत खट्टे कर दिये थे।
(सर्वाधिकार सुरक्षित : डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, इलाहाबाद; ३ फ़रवरी, २०१८ ई०)